
केशरवानी महिला समिति चांपा के सदस्यों ने हर्षोल्लास सेमनाया नवरात्र उत्सव ।
न्यूज़ चांपा । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केशरवानी महिला समिति के सदस्यों ने समिति की अध्यक्ष श्रीमती शांता गुप्ता के निवास स्थान पर हर्षोल्लास और भक्ति भावना के साथ नवरात्र उत्सव मनाया। सर्वप्रथम जगतनंदिनी शारदा स्वरुपा मां दुर्गा जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समिति के सदस्यों के द्वारा पूजा आराधना की गई और परिवार , समाज और देश के खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। सदस्यों ने मां दुर्गा जी की आरती करके नैवेद्य अर्पित किया । सभी सदस्यों ने उपस्थित छोटी-छोटी कन्याओं की पूजा करके उपहार दिया और बहुत ही खुशी से मां की आराधना कर गरबा डांस किया । समिति की अध्यक्षा श्रीमती शांता गुप्ता ने सभी को नवरात्र उत्सव की सभी को बधाई दी और कहा कि नवरात्र नौ दिनों तक चलने वाला हमारा पावन त्यौहार हैं । इसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती हैं । क्योंकि मां दुर्गा शक्ति की स्वरूपा हैं। हर नारी में मां दुर्गा की शक्ति समाहित हैं । मातृशक्ति ही संगठन का प्रतीक हैं । हमें उन शक्तियों को जानने- समझने और जाग्रत करने की जरूरत हैं । नवरात्रि आत्मशक्ति जागरण के साथ ही उल्लास और उमंग का पर्व हैं । धार्मिक ग्रंथों में आद्य शक्ति की कृपा पाने के लिए नवरात्र में नौं कन्याओं के पूजन का महत्त्व बताया गया हैं । कन्याओं का पूजन और सम्मान नितांत आवश्यक हैं इसके बिना वैसे भी मनुष्य योनि की गति संभव नहीं हैं। इसीलिए हर वर्ग की कन्या और महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। जैसें दो-वर्ष की कन्या को कुमारी कहा जाता हैं। ठीक वैसे ही तीन-वर्ष की कन्या को त्रिमूर्ति, चार-वर्ष कल्याणी और अंततः दस-वर्ष की कन्या को सुभद्रा की संज्ञा दी गई हैं। श्रीमति शांता गुप्ता बहनजी ने बताया कि नारी शक्ति के प्रति श्रद्धा और सम्मान समर्पित करने का भाव में ही नवरात्र पर्व निहितार्थ हैं । हमें दुर्गा स्वरुपा कन्याओं के जन्म पर खुशियां मनानी चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए
जसगीत और देवी गीत गाकर प्रसाद वितरण किया गया इसी के साथ नवरात्र उत्सव का समापन हो गया।
लोक जीवन में बसे इस पारंपरिक त्यौहार में श्रीमती शांता गुप्ता , सचिव श्रीमती रेखा , क्षमा, सरला, रिंकी, विभा, कविता, मधु, दुर्गेश, मीनू सुशीला मधुलिका, प्रियंका, प्रमिला, वर्षा पूर्णिमा, ज्ञानेश्वरी, तृप्ति, कुमारी बाई, जुड़ुवा बहनें सुश्री दिव्या और नव्या केशरवानी , शान्वि, मीठी, मौली,मान्या, कृतिका,नवी आदि शामिल सहभागी बने।