अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की प्रान्त बैठक में कार्य विस्तार की योजना बनी

बिलासपुर। देश मे उपभोक्ता जागरण के लिए कार्यरत संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की छत्तीसगढ़ प्रांत इकाई की बैठक संघ कार्यालय बिलासपुर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सम्मानीय श्री दिनकर जी सबनीश व केंद्रीय समिति सदस्य रविकांत जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

संगठन मंत्री दिनकर जी ने ग्राहक पंचायत द्वारा देश मे किये जा रहे कार्यो का विवरण देते हुए बताया कि किसी भी अर्थव्यवस्था में ग्राहक की भूमिका एक राजा की तरह होती है किंतु हमारे यहां ग्राहक का शोषण कई तरह से किया जा रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य संगठित ग्राहक शक्ति खड़ी कर शोषण मुक्त समाज की रचना करना है। प्रान्त में अब तक किये गए कार्यो की समीक्षा की गई और आगे विस्तार हेतु कार्ययोजना भी बनाई गई। सदस्यता अभियान को प्रान्त में और तेज गति से चलाने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ में संगठन के विस्तार की दृष्टि से कुछ प्रांतीय पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी की गई। प्रान्त में पुष्पेन्द्र त्रिपाठी गौरेला को सह मीडिया प्रभारी तथा देवदत्त साहू को प्रांतीय कार्यसमिति में लेकर रायपुर संभाग का प्रभारी एवम् प्रदेश कार्यालय प्रभारी,प्रियेश शुक्ला कवर्धा को जिला संयोजक,संजय पंडित दुर्ग को जिला अध्यक्ष,मुस्ताक अहमद को बालोद जिला अध्यक्ष,मधु राय को जिला अध्यक्ष बेमेतरा,आशीष अग्रवाल को जिला अध्यक्ष रायपुर ,दीपक सिंह को शक्ति और जांजगीर जिले का प्रभारी ,करण भाटिया को जिला प्रभारी कोरबा अनिरुद्ध साहू को जिला संयोजक महासमुंद बनाया गया है। इसके अलावा रायपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा जिले के लिये पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई।

प्रांत संगठन मंत्री राकेश चंद्राकर ने सदस्यता के बाद जिलो में सदस्य सम्मेलन करने तथा ग्राहक प्रशिक्षण के लिए अभ्यास वर्ग करने का प्रस्ताव रखा। बैठक की अध्यक्षता कर रही डॉ शोभा पंडित ने संगठन में महिला वर्ग की सदस्यता का प्रतिशत बढ़ाने का आव्हान करते हुये सभी उपस्थित सदस्यो का आभार व्यक्त किया। प्रांतीय बैठक का संचालन प्रांत की महिला जागरण प्रमुख सुश्री सुनीता मानिकपुरी ने किया। इस बैठक में केंद्रीय सदस्य रविकान्त जायसवाल, उपाध्यक्ष डॉ शोभा पंडित, संगठन मंत्री राकेश चंद्राकर, महिला प्रमुख सुनीता मानिकपुरी, सचिव निर्भय शर्मा, प्रचार सचिव उमेश पासवान दुर्ग, सहसचिव दीपक ठाकुर सक्ती, एवं निशा चौबे, बेमेतरा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अभय सिंह, निर्मल घोष व उमेश मिश्रा दुर्ग, के अलावा उत्सव शर्मा, शेफाली घोष, संजय पंडित,करन सिंह भाटिया,भागवत साहू,पूर्णिमा सिंह,खुशबू साहू,विद्या साहू, रेणुका मसीह, अंजू श्रीवास्तव,बिंदु सिंह कछुवहा, नितिन पटेल,राकेश दुबे,विवेक, नवीन चन्द्र ओझा, किशोर आडवाणी,पंकज कसार, आदि उपस्थित थे।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश सह सचिव दीपक ठाकुर बनाए गए नवीन जिला सक्ती एवं जांजगीर चांपा जिले के प्रभारी तथा करण भाटिया(चांपा) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को कोरबा जिला का मिला प्रभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *