बिलासपुर से चांपा जा रही मालगाड़ी से अलग हुए 17 डिब्बे, देखें वीडियो…

बिलासपुर से चांपा जा रही मालगाड़ी से 17 डिब्बे अलग होने की घटना सामने आई है. यह हादसा ग्राम खोखसा के पास हुआ. अधूरे डिब्बों के साथ मालगाड़ी चांपा जंक्शन पहुंची. बताया जा रहा कि दो डिब्बों के बीच के ज्वाइंट (कप्लिंग) टूटने से 17 बोगियां अलग हो गई.

बिलासपुर से चांपा रेलवे स्टेशन के बीच में रेल पटरी पर 17 बोगियां रुकी हुई है.