संवाददाता, अम्बेडकरनगर।
महरुआ (अंबेडकरनगर)। महरुआ थाना क्षेत्र में आनंदनगर चौराहा एनएच 232 पर स्थित है। पुलिस टीम की गश्ती के बावजूद गुरुवार की रात चोरों ने चौराहे पर स्थित चार दुकानों के ताले तोड़ दिए। चौराहे पर स्थित बरामदपुर निवासी मैनुद्दीन अंसारी की जूता-चप्पल की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 10 हजार रुपये पार कर दिए। मैनुद्दीन अंसारी के मुताबिक उन्होंने पैसे आरडी व सुकन्या योजना में किस्त जमा करने के लिए रखे थे। चोरों ने बगल स्थित आदमपुर तिंदौली निवासी संतोष निषाद की दुकान का ताला तोड़कर लगभग सात हजार रुपये व 1500 रुपये का बाजा पार कर दिया।
थाना क्षेत्र के आनंदनगर चौराहे पर स्थित चार दुकानों को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। ताला तोड़कर दो दुकानों से चोर 27 हजार रुपये समेट ले गए। चोरों ने दो अन्य दुकानों का ताला तो तोड़ा, लेकिन वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हुए। पीड़ित दुकानदारों की सूचना पर शुक्रवार सुबह डायल 112 पुलिस टीम ने मौके का जायजा लिया। दुकानदारों ने थाने में तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है।
इसके अलावा दुकान में रखी लगभग 20 हजार रुपये की चिक्की मिठाई को बाहर फेंक दिया। इससे बाद चोरों ने हीड़ी पकड़िया निवासी चंद्रभान के मेडिकल स्टोर व महेंद्र निवासी बरामदपुर की दुकान का ताला तोड़ दिया, परंतु चोर यहां से कुछ ले जा पाने में सफल नहीं हुए। दुकानदारों को वारदात की जानकारी शुक्रवार सुबह दुकान पर पहुंचने के बाद हुई। चौराहे पर चार दुकानों के ताले तोड़ने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। एसओ विवेक वर्मा ने बताया कि वारदात की जानकारी मिली है। मामले में तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी