बिहार मानवाधिकार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बनें, कुमार मनिष।

बिहार मानवाधिकार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बनें, कुमार मनिष।

समाजसेविका सरस्वती कुमारी प्रदेश अध्यक्षा।

बिहार भागलपुर से बरुण कुमार रिपोर्ट।

भागलपुर, सुलतानगंज के कुमार मनिष बनें, बिहार मनवा अधिकार के प्रदेश मीडिया प्रभारी, सुलतानगंज के समाजसेवी कुमार मनीष बहुत ही कर्मठता, सच्ची लगन समाज के प्रति समर्पित युवाओं में से एक है। आज कुमार मनीष और लगन और समाज के समर्पण के वजह से राष्ट्रीय मनवा अधिकार सेना कार्यालय दिल्ली मैं नेशनल वोमेंस डायरेक्टर रेनु बालाजी एवं जर्नल सेक्रेटरी सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट अनिल भारती के द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार सेना के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया। और भागलपुर जिला के ही बिहपुर मिल्की के समाज सेविका सरस्वती कुमारी को राष्ट्रीय मानवाधिकार सेना के बिहार प्रदेश अध्यक्षा बनाया गया। इस खुशी में देश के विभिन्न राज्यों से कुमार मनीष एवं सरस्वती कुमारी को बधाई और शुभकामनाएं दूरभाष के माध्यम से भी लोगों ने दिए। वहीं सुलतानगंज में कुमार मनीष को बिहार मानवाधिकार का मीडिया प्रभारी बनाने से खुशी की लहर दौड़ गई। और लोगों ने शुभकामनाएं देने उनके आवास पर देने पहुंचने लगे। लोगों का कहना है। कुमार मनिष बहुत ही कर्मठता के साथ हर वर्ग के लोगों को लगन शील के साथ समाज में कार्य किया बहुत ही सराहनीय है। और कुमार मनिष से लोगों का बहुत उम्मीद है। बधाई देने पहुंचे डॉ श्यामसुंदर आर्य, भवानंद सिंह, सुधीर कुमार प्रोग्रामर, अतुल रंजन भारती, पंकज जी सुभाष कुमार दास एवं अनेकों मनवा अधिकार का सेना पदाधिकारी मौजूद थे।