चित्रकूट में बस और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत मे चार लोगो की मौत – एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल , सदर विधायक अनिल प्रधान पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जताया शोक

चित्रकूट में बस और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत मे चार लोगो की मौत – एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल , सदर विधायक अनिल प्रधान पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जताया शोक

शत्रुघन प्रताप पाल – सक्सेस मीडिया न्यूज

चित्रकूट 30 मई 2022 । चित्रकूट जिला मुख्यालय के अंतर्गत खोह रेवले क्रासिंग के समीप प्राइवेट बस और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई । जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । यह हादसा सोमवार लगभभ 4:30 के वक्त हुआ । जब तेज रफ्तार एक प्राइवेट बस 50 से अधिक ओवरलोड सवारियों से भरी हुई थी। बस चित्रकूट से प्रयागराज की तरफ जा रही थी. खोह रेलवे क्रासिंग के पास झाँसी – प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग -75 पर सामने से तेज रफ्तार में बोलेरो आई । जिसको बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई बस बोलेरो को टक्कर मारते हुए बस पलटकर खाई में जा गिरी । बस को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया गया । भिडंत इतनी जोर की थी कि बस मे सवार तीन सवारी समेत बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई । इस दर्दनाक सडक दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान अंतिम चौबे पुत्र पंचम लाल, अजय पुत्र मुन्ना निवासी मऊ ,सत्यनारारण पुत्र रामसजीवन निवासी जोखवारा थाना मऊ ,पप्पू खान पुत्र जमाल्लुद्दीन निवासी रेहुटिया थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट के रूप में की गई जबकि बस में सवार एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है सभी का इलाज चित्रकूट जिला अस्पताल में चल रहा है घटना की सूचना मिलते हैं जिला अधिकारी चित्रकूट शुभ्रांत कुमार शुक्ला पहले घटनास्थल पहुँचकर जायजा लिया। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी निर्देश दिए। की सभी घायल यात्रियों का बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए । गंभीर घायलों को प्रयागराज तुरंत रेफर में कराया जाए । वहीं दूसरी तरफ सदर विधायक चित्रकूट अनिल प्रधान घटना की सूचना मिलते ही दुख प्रकट किया उन्होंने कहा मै फिलहाल सदन (यूपी विधान सभा) में हूँ जिस कारण मै घटनास्थल पर पहुँच नही पा रहा हूँ लेकिन मै पूरी तरह से पीड़ित परिवारो के साथ हूँ और लगातार प्रशासन के सम्पर्क मे हूँ। इस सड़क दुर्घटना जान गंवाने वाले सभी के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं ।