अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित आरोपी गिरफ्तार कर कुल ₹80,000/- मशरूका बरामद किया

ब्यूरो राजगढ़। करनवास पुलिस टीम को मिली सफलता। जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार की जा रही धरपकड़ कार्यवाही। दिनांक 24/05/ 2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी एक व्यक्ति पनाली जोड़ पर किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है जिसके पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक है सूचना विश्वसनीय मुखबिर से होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर पनाली जोड़ पर पहुंच कर देखा तो मुखबिर बताएं हुलिए का एक व्यक्ति पनाली जोड़ पर किसी का इंतजार करते हुए पाया गया उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम पप्पू सिसोदिया ग्राम गुलखेड़ी थाना बोड़ा का होना बताया व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब से एक पारदर्शी पॉलिथीन मिली जिसको चेक करने पर पॉलिथीन में अवैध मादक पदार्थ स्मैक भरा होना पाया स्मैक के संबंध में पप्पू सिसोदिया से बैध दस्तावेज मांगे जो उसने नहीं होना बताया आरोपी का यह कृत्य 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत होने से आरोपी के कब्जे से कुल 8 ग्राम स्मैक कीमती ₹80,000/- विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना करनवास पर अपराध क्रमांक 117/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी करनवास अजय यादव और उनके हमराह स्टॉफ कार्यवाहक सउनि धनसिंह यादव, प्रआर गोपाल खींची, आरक्षक सुनील जाट, आरक्षक जयप्रकाश, आरक्षक अजय जाट का विशेष योगदान रहा।