जननायक नेता स्वर्गीय श्री कपूरचंद घुवारा जी की मूर्ति स्थापित होः प्रदुम्न सिंह विधायक बडामलहरा

जननायक नेता स्वर्गीय श्री कपूरचंद घुवारा जी की मूर्ति स्थापित होःप्रदुम्न सिंह विधायक बडामलहरा, प्रथम पूण्य स्मरण दिवस 21 अप्रैल 2022

शिवराम अठ्या रिपोर्टर सक्सेस मीडिया। बुन्देलखण्ड की माटी के गौरव-लोकप्रिय जननायक -लौहपुरुष- परम् श्रद्धेय स्व.श्री कपूर चन्द्र घुवारा जी श्रद्धान्जालि सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरी (सेदपा) मे आयोजित प्रथम पूण्यस्मरण दिवस के अवसर पर प्रदुम्न सिंह विधायक ने रखीं बात कहां बड़ा मलहरा विधानसभा के जननायक नेता स्वर्गीय श्री कपूरचंद घुवारा जी की मूर्ति घुवारा में कहीं ना कहीं स्थापित करनी चाहिए क्योंकि वह इस विधानसभा के लिए एक आदर्श नेता थे उन्होंने अपने जीवन काल में अनेकों संघर्ष करके बड़ा मलहरा विधानसभा का नाम ऊपर किया वहीं घुवारा नगर को एक अलग पहचान दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है ऐसे जननायक को हम सब को याद करके उनके सम्मान में उनकी प्रतिमा को कहीं ना कहीं स्थान देना चाहिए और सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहिए