सागर लोकायुक्त ने बक्सवाहा में रिश्वतखोर पटवारी को ट्रैप किया.. 3000 की रिश्वत लेते अपने घर मे रंगे हाथों पकड़े गए पटवारी साहब।

फिर एक नया चहरा फिर एक और रिश्वतखोर पर लोकायुक्त का शिकंजा

\\बक्सवाहा से शिवराम अठ्या की रिपोर्ट \\

छतरपुर जिले के बक्सवाहा पहुची सागर लोकायुक्त की टीम ने चाची सेमरा हल्का के पटवारी सौरभ बैद्य को तरमीम कराने के नाम पर 3000 की रिश्वत लेते उनके निवास से गिरफ्तार किया है।
फरियादी देवेंद्र नामदेव ने बताया था कि कुछ माह पूर्व उसके पिता जी के खत्म हो गए थे। लगभग 4 माह से तरमीम और सीमांकन के लिए पटवारी के चक्कर लगा रहा था। पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत उसके द्वारा सागर लोकायुक्त से की गई थी उसके बाद आज सुबह लोकायुक्त की टीम ने बकस्वाहा पहुंचकर पटवारी सौरभ वैद्य को ₹3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े एवं निरीक्षक मंजू सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोर पटवारी पर भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।