वनाग्नि की रोकथाम को लेकर वन विभाग ने चलाया अभियान

वनाग्नि की रोकथाम को लेकर वन विभाग ने चलाया अभियान

हिंदी दैनिक सक्सेस मीडिया।

रिपोर्टर रवि बंसवाल, मसूरी। वनो में बढ़ती आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए मसूरी वन प्रभाग द्वारा फायर ड्रिल किया गया जिसमें सड़कों और अन्य स्थानों पर सफाई की गई तथा पेड़ों से गिरे पत्तों को एकत्रित कर उन्हें सावधानी पूर्वक जलाया गया डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल के नेतृत्व में विभाग की टीम ने कयी स्थानों पर फायर ड्रिल किया और लोगों को वनाग्नि की रोकथाम के लिए जागरूक किया
मसूरी वन प्रभाग के डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार वनाग्नि रोकने के लिए कार्य कर रही है और आग की घटनाओं पर रोकथाम के लिए कई कुरु कूरु स्टेशन बनाए गए हैं और वन विभाग की टीम लगातार वनाग्नि की रोकथाम के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच जाती है और यदि कहीं पर धुंआ दिखता है तो वन विभाग की टीम वहां जाकर आग पर नियंत्रण करती है साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जलती हुई बीड़ी सिगरेट वनों में न फेंके उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है कि वनों में लगने वाली आग पर तुरंत काबू पाया जाए जिसके लिए विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को तैनात रहने के लिए कहा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *