अंबेडकर जयंती पर किया सम्मानित
हिंदी दैनिक सक्सेस मीडिया।
रिपोर्टर रवि बंसवाल, मसूरी। अखिल भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती पर समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और सभी लोगों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्व समाज के नेता थे और उन्होंने देश के संविधान में सबको बराबर का हक देने का कार्य किया उन्होंने सभी वर्ग के लोगों के लिए समान अधिकार की बात कही उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के पैतृक गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाएं संचालित की है शादी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान के लिए भारतीय जनता पार्टी हमेशा उन्हें याद करती रहेगी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय दलित साहित्य अकादमी के संयोजक सुनील सोनकर ने कहा कि आज राधेश्याम सोनकर छात्रवृत्ति वितरित की गई साथ ही समाज ने बेहतर कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि दलितों के विकास के लिए वे लगातार संघर्षरत हैं साथ ही सरकार द्वारा जारी विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे।