भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया सात सूत्रीय मांग पत्र

ब्यूरो रिपोर्ट, अम्बेडकरनगर।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया सात सूत्रीय मांग पत्र

अम्बेडकरनगर। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन, अयोध्या, उत्तर प्रदेश, भारतवर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी अंबेडकरनगर को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन द्वारा दिए गए मांग पत्र में बलिया में परीक्षा प्रश्न पत्र सार्वजनिक प्रकरण में गिरफ्तार पत्रकारों को तत्काल रिहा किए जाने, प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न, बढ़ रही घटनाओं का तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने, उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने ,विभिन्न समाचार पत्र चैनलों मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर पर सूचीबद्ध किए जाने, उत्तर प्रदेश की प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन करके पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध उपबंध शामिल किए जाने, उत्तर प्रदेश में पत्रकार आयोग गठित करके उसमें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन का प्रतिनिधित्व दिए जाने, उत्तर प्रदेश में किसी भी पत्रकार को किसी प्रकरण में कथित रूप से संलिप्त होने के आरोप पर तब तक उसकी गिरफ्तारी न की जाए जब तक क्षेत्राधिकारी स्तर पर उसकी जांच पूरी न हो जाए से संबंधित मांगपत्र जिलाधिकारी अंबेडकरनगर को सौंपा गया। मांग पत्र सौंपने वालों में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह, राष्ट्रीय सचिव कमलेश कांत चतुर्वेदी, राष्ट्रीय सचिव अमरनाथ तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ एसके चक्रवर्ती, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लालजी चतुर्वेदी, ब्लॉक अध्यक्ष जहांगीरगंज पिंटू कुमार, युसूफ अनिल शुक्ला सहित बड़ी संख्या में जनपद के पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *