रिपोर्टर, सक्सेस मीडिया, मसूरी।
भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पहाड़ों की रानी मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी, इस अवसर पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भाजपा के शीर्ष नेतृव को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने संबोधन में कहा है कि वे भी पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं,और हम सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं और हर कार्यकर्ता समाज के लिए कार्य करता रहा है और पार्टी का मूल मंत्र है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचनी चाहिए
वही 42 वर्ष पूर्व भाजपा पार्टी के गठन के समय मसूरी से दिल्ली गए डेलिगेशन के 5 सदस्यों में से एक मसूरी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मदन मोहन शर्मा ने कहा कि मैं अपने को धन्य समझता हूं कि मुझे 42 वर्षों से पार्टी का कार्य करने को मिला