ब्यूरो रिपोर्ट, सुल्तानपुर।
जयसिंहपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही आयी सामने, बनी चर्चा.!
➡️सुलतानपुर। एसडीएम जयसिंहपुर के यहां वारंट हरकेश पुत्र रामसुमेर के नाम। पुलिस ने गिरफ्तार कर हरकेश पुत्र रामअजोर को एसडीएम की कोर्ट में किया पेश। वल्दियत दूसरी होने पर एसडीएम ने रिमांड की वापस। पीड़ित हरकेश पुत्र रामअजोर पुलिस पर लगाया पिटाई करने का आरोप। साँप को रस्सी और रस्सी को साँप बनाने वाली बात को जयसिंहपुर पुलिस ने किया चरितार्थ। जयसिंहपुर कोतवाली के चोरमा गांव का मामला बना चर्चा का विषय।