नीति आयोग के कम प्रगति वाले बिंदुओं पर बढाई जाए प्रगति

नीति आयोग के कम प्रगति वाले बिंदुओं पर बढाई जाए प्रगति

आयोग के अधिकारियों ने दिए निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: निदेशक ए. एण्ड एफ.डब्ल्यू. राकेश कुमार तिवारी व नीति आयोग के डीएस हेमंत कुमार मीना की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला की उपस्थिति में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नीति आयोग के सूचकांकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों ने स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प, पेयजल, शौचालय, पोषण वाटिका, सैम-मैम बच्चों की स्थिति, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों, पोषण पुनर्वास केंद्र सहित आदि की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नीति आयोग के जिन बिंदुओं पर प्रगति कम है, उनमें प्रगति बढ़ाई जाएं। बाल विकास विभाग सैम-मैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्रों पर भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिलाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ भपेश द्विवेदी से कहा कि इसमें आरबीएसके की टीम को भी लगाये तथा जो दवा उपलब्ध कराकर उसे खाने की मात्रा व समय को भी बताएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास से कहा कि पोषाहार का वितरण समय से कराएं तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर कायाकल्प का कार्य कराया जा रहा है तथा सैम-मैम बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति कार्य हो रहा है। बीएचएसएनडी के अंतर्गत बच्चों का वनज व टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण आदि कराया जा रहा है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा, एएनएम को स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग तथा पिरामल संस्था के लोगों द्वारा प्रशिक्षित भी किया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी तथा पिरामल संस्था व यूनिसेफ के लोग मौजूद रहे।