कोरोना के कारण दो साल से फीका था रंगपंचमी का उत्साह

ब्यूरो रिपोर्ट, ब्यावरा।

कोरोना के कारण दो साल से फीका था रंगपंचमी का उत्साह, इस बार उमड़ेगी भीड़, हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में निकलेगी भव्य गेर।

ब्यावरा। शहर में इस बार रंगपंचमी की धूम रहने वाली है। रंग पंचमी पर्व पर हिंदू उत्सव समिति के द्वारा नगर भर में परंपरागत गेर निकलेगी। जिसमें इस बार लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। गौरतलब है कि बीते 2 सालों से कोरोना वायरस के कारण छोटे भव्य कार्यक्रम नहीं हो पाए थे। लेकिन इस बार हिंदू उत्सव समिति बड़े स्तर पर कार्यक्रम करने की योजना बना चुकी है। आज नगर भर में रंगपंचमी की धूम होगी। गेर के संयोजक जुगल किशोर अग्रवाल ने बताया कि हिंदू उत्सव समिति के द्वारा परंपरा के अनुसार विशाल गेर निकाली जाएगी। 22 मार्च मंगलवार को गैर शीतला माता मंदिर मातामंड मोहल्ले से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से चिंताहरण हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी। जहां महाआरती की जाएगी। शीतला माता मंदिर से गैर की शुरुआत सुबह 8:30 बजे की जाएगी। रंगपंचमी पर होगी ब्रज की अनुभूति-गौरतलब है कि बीते दिनों मातामण्ड मोहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर पर हिन्दू उत्सव समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें गेर को भव्य रूप देने की योजना बनाई गई थी। गैर में हिंदू उत्सव समिति के द्वारा राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी भी निकाली जाएगी। जिस से रंग पंचमी का यह पर्व ब्रज की होली की तरह धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर हिन्दू उत्सव समिति के सदस्य तैयारियों में लगे हुए है और गैर को भव्य रूप देने के लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है और लोगों से बड़ी संख्या में गेर में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *