सफाई के प्रति जागरूकता लाने से ही सफल होगा सफाई अभियान- राकेश

ब्यूरो रिपोर्ट, चित्रकूट।

कामदगिरि स्वच्छता समिति ने चलाया सफाई अभियान
चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत इस रविवार को भी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश प्रशासन के सहयोग से परिक्रमा मार्ग व कामदगिरि में साफ-सफाई का कार्य किया गया। जिसमें वन प्रभाग चित्रकूट सतना का भी सराहनीय योगदान रहा। साफ-सफाई के बाद स्थानीय दुकानदारों से अतिक्रमण व गंदगी न फैलाने के लिए जागरूक किया गया।
कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने कहा कि दीपावली बाद शुरू हुए इस सफाई अभियान में अब तक यह बात उभर कर सामने आई है कि जन जागरूकता के अभाव में परिक्रमा मार्ग व कामदगिरि में गंदगी फैल रही है। इसको नियंत्रित करने के लिए सभी को आत्ममंथन करना चाहिए और कामदगिरि व परिक्रमा मार्ग के दुकानदारों व निवासियों को स्वयं जागरूक होकर सफाई के प्रति सजग रहना होगा, तभी स्वच्छता अभियान सफल होगा। सफाई अभियान में वन प्रभाग के डिप्टी रेंजर रामबाबू मिश्रा, सत्यनारायण पांडेय, जानकी प्रसाद विश्वकर्मा, वनरक्षक जे पी मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, सुधाकर तिवारी, सदर नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, नगर परिषद चित्रकूट के स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह, सफाई नायक जानकी प्रसाद कुशवाहा की पूरी टीम, स्वच्छता समिति के महासचिव शंकर यादव, अंजू वर्मा, राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, विनोद वर्मा, पदमेंद्र त्रिपाठी, शारदा, संजय यादव, राजकुमार, सीताराम, राजेश, छोटू पटेल, नवल, जानकी, राजा मिश्रा, सोनू यादव, चुन्नीलाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *