साहिल सोंधी की प्री न्यू ईयर पार्टी में सभी गर्ल्स की एंट्री फ्री , कपल्स के लिए सुनेहरा मौका

नई दिल्ली – हनी महाजन : दिल्ली के पार्टी सर्किल में एक नाम बहुत तेज़ी से उभरा और ये नाम हैं हैंगओवर नाइट्स के मालिक साहिल सोंधी का जिन्होंने दिल्ली में होने वाली पार्टियों का रुख ही बदल कर रख दिया.साहिल सोंधी ने पार्टी जगत में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है जिसकी वजह से आज दिल्ली की पार्टियों में नए साल पर सबसे ज़्यादा मांग साहिल सोंधी की पार्टी की है। नए साल का जश्न मनाने के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कई लोगों ने तो अभी से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। अक्सर लोगों को देखा जाता है कि वह नए साल पर जश्न मनाने के लिए देश-विदेश में घूमने का प्लान बनाते हैं।

लेकिन अगर बजट कम है, तो आप कहीं जाने का प्लान नहीं बना पाते। अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और बजट कम होने की वजह से कहीं दूर जाने का प्लान नहीं बना पा रहे हैं, तो परेशान मत होइए। आज के इस आर्टिकल में प्रथम एजेंडा दैनिक राष्ट्रीय अखबार आपको बताएगा कि कैसे आप दिल्ली एनसीआर में ही रहकर अपने प्री नए साल का जश्न शानदार तरीके से बना सकते हैं। साल 2024 की शुरूआत और भी मजेदार तरीके से करना चाहते हैं, तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। 28 दिसंबर और साल की आखिरी वीकेंड आप दिल्ली की हैंगओवर नाइट्स पार्टी विथ साहिल सोंधी की होने वाली प्री न्यू ईयर पार्टी में आप जमकर लुत्फ़ उठा सकते है। यहां पर पॉपुलर डीजे, गजल नाइट, फ्री ड्रिंक्स और मस्‍त म्‍यूजिक के साथ थीम पार्टियों का आनंद लेने का मौका आपको मिलेगा। साहिल सोंधी का कहना है कि आने वाली प्री न्यू ईयर पार्टी में इतना ही नहीं, क्रेजी नाइट पार्टीज और ग्रूव डांस परफॉर्मेंस का रोमांच आपका दिल खुश कर देगा। अगर आपका बजट अच्‍छा है, तो प्री न्‍यू ईयर पार्टी आप यहां अच्‍छे से सेलिब्रेट कर सकते हैं। साथ ही आपको वीआईपी टेबल बुक करनी हो, तो उसके लिए आप जल्दी साहिल सोंधी के इस 08750365650 नम्बर पर संपर्क कर सकते है.और शानदार वेन्यू आप साहिल सोंधी से फोन पर पुछ सकते है।

साहिल सोंधी का कहना है कि अपने फोल्लोवेर्स के लिए एक धमाकेदार पार्टी ऑगेर्नाइज की जा रही है। यहां पर लाइव एंटरटेनमेंट, अनलिमिटेड स्नैक्स और ड्रिंक के साथ आप प्री

नए साल का स्वागत कर सकते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ मौज मस्‍ती करने के लिए ये जगह बहुत अच्‍छी है। यहां पर कपल पास और गोल्‍डन कपल पास की व्‍यवस्‍था की गई है, जिसमें जूस, मॉकटेल , स्टार्टर और अनलिमिटेड शामिल किया गया है।