गुरु घासीदास के सिद्धांतों व सतनामी बिचारधारा को आत्मसात करने से ही मिलेगी सामाजिक समरसता को मजबूती -प्रधान बिमलेश सिंह

सामाजिक शुचिता,समभाव व समतामूलक समाज की स्थापना में गुरु घासीदास की सात शिक्षा बेहद समीचीन एवं प्रासंगिक -कुल भूषण शुक्ल

अनिकेत सेवा संस्थान, अमेठी द्वारा बाबू जगजीवन राम नेशनल फाउंडेशन के सहयोग से तारापुर में समारोह पूर्वक मनी गुरु घासीदास जयंती

लालगंज-प्रतापगढ़।सतनामी समुदाय के प्रवर्तक एवं तर्कवाद के पोषक गुरु घासीदास आजीवन सत्य के पालन हेतु दृढ़ संकल्पित रहे। गुरु घासीदास जातियों में भेदभाव व समाज में भाईचारे के अभाव को देख कर बहुत दुखी थे। वे लगातार प्रयास करते रहे कि समाज को इससे मुक्ति दिलाई जाए।उक्त बातें गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर बाबू जगजीवन राम नेशनल फाउंडेशन (सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार) के सहयोग से अनिकेत सेवा संस्थान द्वारा क्षेत्र के तारापुर गांव स्थित शंकर दीनदयाल इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान तारापुर बिमलेश बहादुर सिंह एडवोकेट ने कहीं। उन्होंने उपस्थित विद्यालय के छात्र-छात्राओं व क्षेत्रवासियों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गुरु घासीदास के जीवन से प्रेरणा लेकर सामाजिक समरसता की मजबूती पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आए मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुल भूषण शुक्ल ने गुरु घासीदास की सात शिक्षा पर बिस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि अगर इनका अनुसरण किया जाए तो आज भी रामराज्य की स्थापना संभव है। समतामूलक समाज की स्थापना, सामाजिक शुचिता व समभाव के लिए गुरु घासीदास के सिद्धांत बेहद प्रासंगिक एवं समीचीन हैं। उन्होंने सतनामी दर्शन व तर्कवाद पर भी बिस्तार से प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक रामशंकर यादव एवं संचालन शिक्षक सुनील यादव ने किया। आयोजक संस्था अनिकेत सेवा संस्थान टिकरा बैजनाथ, मुसाफिरखाना अमेठी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों, विद्यालय परिवार व क्षेत्रवासियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त करते हुए बैज लगाकर अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा क्विज कंपटीशन एवं चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को शील्ड,मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।समारोह में मां भगवती जागरण ग्रुप (सिंगर पंकज परदेशिया) की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।संस्था द्वारा सूक्ष्म जलपान एवं स्वल्पाहार कराया गया।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सोनम यादव,अनीस कोरी, कैलाश तिवारी बी डी सी, मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक भवानी प्रसाद तिवारी, राजकुमार उपाध्याय शिवशंकर यादव, डॉ ज्योत्सना शुक्ला,ऐश्वर्य शुक्ल,अंजू यादव ,शिव शंकर यादव,पूनम बर्मा,सुहानी सरोज, साध्वी सरोज, अनुराग सिंह, अर्पित यादव,पूनम पाल समेत विद्यालय की छात्र छात्राएं एवं क्षेत्रीय जन-मानस उपस्थित रहा।