प्रीतम चक्रवर्ती, कटिहार(बिहार) : दिनांक 27 नवंबर को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कटिहार में क्षेत्रीय कार्यालय (पटना) के उपायुक्त अनुराग भटनागर ने प्रशासनिक अधिकारी भीम कुमार एवम केंद्रीय विद्यालय अररिया के प्राचार्य के साथ विद्यालय की निरीक्षण किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य अशद अली खान ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय उपायुक्त ने शैक्षणिक गुणवत्ता, सह शैक्षिक गतिविधी, विद्यालय परिसर की स्वच्छता,डिजिटल शिक्षा,विद्यार्थियों का प्रदर्शन छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट और गतिविधियों को देखकर सन्तुष्ट हुए। उपायुक्त अनुराग भटनागर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय की प्रगति और प्रयासों प्रसंसा किए। उन्होंने यह भी कहा यह विद्यालय केन्द्र की शिक्षा व्यवस्था के तहत लागू हर एक मानदंड को पूरा करता हैं। क्षेत्रीय उप-आयुक्त ने कटिहार पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय को आदर्श विद्यालय भी बताया। इस क्रम मे क्षेत्रीय उप-आयुक्त अनूप भटनागर ने सीमांचल के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। कटिहार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के निरीक्षण कर क्षेत्रीय उप-आयुक्त काफी संतुष्ट हुए।