सीएम योगी का चित्रकूट दौरा आज, रात भर सडको के गढ्ढे भरवाते नजर अधिकारी

शत्रुघन प्रताप पाल, जिला संवाददाता – सक्सेस मीडिया: चित्रकूट में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा है। इस दौरे में वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

अधिकारियो साथ जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक भी लेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका चित्रकूट का पहला दौरा है।अधिकारियों के पसीने छूटे, रातभर चलती रही तैयारियां

सीएम के दौरे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। डीएम शिवशरप्पा और एसपी अरुण कुमार सिंह ने देवांगना हवाई अड्डे का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अचानक तय हुए कार्यक्रम के कारण अधिकारी कागजी कार्रवाई पूरी करने और समीक्षा बैठक की तैयारियों में व्यस्त नजर आए। बैठक में किसी कमी के उजागर होने की आशंका से कई अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखीं।

सड़कों का हुआ ठेकरा करण, दिन-रात करवाते  मरम्मत के कार्य करवाते नजर आए अधिकारी

  मुख्यमंत्री का काफिला देवांगना एयरपोर्ट से डांक बंगला और फिर रामघाट तक सड़क मार्ग से गुजरेगा। इस मार्ग की खस्ताहाल सड़कों को ठीक करने के लिए रातभर काम जारी रहा। गड्ढों को भरने और सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ रंग-रोगन का कार्य तेजी से किया गया। कलेक्ट्रेट रोड समेत कई मुख्य सड़कों पर डामरीकरण का काम दिनभर चलता रहा।

मुख्यमंत्री के आने से पहले कमिश्नर और आईजी ने संभाली कमान

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों की निगरानी के लिए मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, आईजी जोन भानु भास्कर और डीआईजी अजय सिंह खुद मौजूद हैं। उन्होंने सीएम के दौरे से जुड़े सभी स्थानों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। दो विशेष वाहन, तीन डॉक्टर और पर्याप्त दवाओं के साथ एंबुलेंस तैयार हैं।

योगी जी के वन टू वन कार्यक्रम 

चित्रकूट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज आएंगे। समीक्षा बैठक कर 3:00 बजे मंदाकिनी आरती कर 4:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

रामघाट पर विशेष आयोजन रामघाट पर आयोजित मंदाकिनी आरती के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। आरती में शामिल होकर सीएम धार्मिक माहौल का अनुभव करेंगे। चित्रकूट में सीएम योगी के दौरे को लेकर विकास कार्यों और प्रशासनिक तैयारियों की रफ्तार तेज है।