मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में एक चालक का शव टेंपो से बरामद हुआ।

टेंपों से संदिग्ध परिस्थितियों में चालक का शव बरामद

Bureau Report, Ayodhya


अयोध्या【भेलसर】: मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में एक चालक का शव टेंपो से बरामद हुआ।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक कैंसर सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित था।मौत के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है। सैदपुर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव के मुताबिक रुदौली कोतवाली अन्तर्गत मोहल्ला सूफियाना निवासी मोहम्मद इलियास उर्फ मुन्नू(50)पुत्र स्व. सादिक टेंपो चालक था।वह टेंपो चलाकर परिवार की आजीविका चला रहा था।उन्होंने बताया कि मृतक कैंसर के साथ ही शुगर,उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त था।पता चला है कि मृतक टेंपो लेकर सैदपुर गया था और सुबह उसका शव रुदौली- सैदपुर मार्ग पर तेलीन पटिया तिराहे पर टेंपो के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ।राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।पुलिस ने शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।मवई के थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि घटना कि छानबीन की जा रही है।उन्होंने बताया कि मौत कि असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आयेगी।