Bureau Report
आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन अम्बेडकर जिला इकाई का हुआ पुनर्गठन
बैठक में शिक्षा मित्रों ने प्रतिमाह मानदेय समय से दिलाये जाने की मांग
अम्बेडकरनगर,आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन अंबेडकर नगर की बैठक जिला मुख्यालय स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष हुई। बैठक में सर्व सम्मत से जिला इकाई का पुनर्गठन करते हुए राम चन्दर मौर्य को जिलाध्यक्ष, रमापति वर्मा को जिला महामंत्री ,राहुल सिंह को जिला उपाध्यक्ष, रजिया खातून को जिला कोषाध्यक्ष, ओंकार नाथ सिंह को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, रमेश कुमार शुक्ला को जिला संरक्षक ,सुरेंद्र कुमार यादव को जिला संगठन मंत्री, शिवकुमार को जिला मीडिया प्रभारी, गिरीश कुमार पांडे को जिला उप महामंत्री नियुक्त किया गया। बैठक में शिक्षा मित्रों द्वारा प्रतिमाह समय से मानदेय दिलाए जाने की मांग की गई। बैठक में शौकी लाल ,राम अशीष वर्मा, रामचंद्र यादव सहित अनेकों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
