श्री केशव रामलीला कमेटी NSP पीतमपुरा द्वारा आयोजित रामलीला मंचन की तैयारियां पूरी , प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल और नए अंदाज़ में नज़र आएंगे भाजपा सांसद मनोज तिवारी
5 अक्टूबर प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के आने से दिल्ली की श्री केशव रामलीला में बनेगा सबसे ज्यादा राम भक्तो के आने का रिकॉर्ड
नई दिल्ली – हनी महाजन
श्री केशव रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवरहा ने बताया कि इस रामलीला की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां प्रतिदिन सम्पूर्ण रामलीला का मंचन होता है। आजकल के व्यस्त जीवन के चलते लोगों के पास समय की कमी रहती है, जिससे वे प्रतिदिन रामलीला देखने नहीं आ पाते। इसलिए कमेटी ने यह व्यवस्था की है कि हर दिन सम्पूर्ण रामायण का मंचन हो, ताकि दर्शक भगवान श्रीराम की पूरी कथा का आनंद एक ही दिन में ले सकें।
इस बार भी रामलीला में कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 5 अक्तूबर को प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल “जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएंगे फेम”अपनी भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे। वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी इस बार एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगे । वह कथा वाचक के रूप में “जन जन के राम”भगवान श्री राम की कथा की प्रस्तुति करेंगे । इसके अलावा, 9 अक्तूबर को डांडिया क्वीन शिवानी कश्यप अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।
मेले में बच्चों और परिवारों के मनोरंजन के लिए झूलों की विशेष व्यवस्था की गई है, साथ ही विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल्स और अन्य आकर्षण भी होंगे, जो दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। वहीं रामलीला में आने वाले दर्शकों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतज़ाम किये गए हैं ।श्री केशव रामलीला कमेटी सभी नागरिकों को आमंत्रित करती है कि वे इस भव्य आयोजन में भाग लें और भगवान श्रीराम की लीलाओं का आनंद लें।