पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजना चाहा, परंतु परिवारजन ने कर दिया इंकार

Bureau Report

ट्रॉली पलटने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की दबकर मौत

अंबेडकरनगर : सम्मनपुर थाना क्षेत्र के ताजूपुर गांव में मंगलवार देरशाम ट्रॉली पलटने से एक निजी विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की दबकर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी होने पर सम्मनपुर पुलिस टीम गांव पहुंची, और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजना चाहा, परंतु परिवारीजन ने इंकार कर दिया। इसके बाद पंचनामा कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।सम्मनपुर थाना क्षेत्र के ताजूपुर गांव निवासी उदयभान उपाध्याय (55) पुत्र चंद्रभान उपाध्याय मंगलवार देरशाम घर के पास ट्रॉली को ट्रैक्टर से जोड़ रहा था। अचानक ट्रॉली पलट गई, और वह उसकी चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में किसी तरह उसे ट्रॉली के नीचे से बाहर निकाला गया। परिवारीजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवारीजन शव लेकर वापस चले आए।बताया जाता है कि उदयभान हजपुरा बाजार में संचालित एक निजी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। घटना की जानकारी होने पर जलालपुर के पूर्व विधायक सुभाष राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। परिवारीजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके चलते पुलिसकर्मियों ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।