पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक, लक्ष्य प्राप्ति का दिया निर्देश

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा समाहरणालय में की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक, लक्ष्य प्राप्ति का दिया निर्देश

गढवा। पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद तथा युवा कार्य विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आज गढवा समाहरणालय भवन में पेयजल एंव स्वच्छता विभाग की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक की। यह बैठक 50 करोड से अधिक की राशि वाली योजनाओं की थी। समीक्षा बैठक का मुख्य बिन्दु MVS (बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना),  SVS (एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना) के त्वरित क्रियान्वयन पर रहा, ताकि जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 के अंत तक 62.50 लाख घरों को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। इसलिए तीव्र गति से योजनाओं को पूर्ण कराना अतिआवश्यक है। मंत्री ने बैठक में कहा कि अभियंतागण और संवेदक पारदर्शी तरीके से काम करें साथ ही अभियंतागण संवेदकों से समन्वय बनाकर ससमय योजनाओं को पूर्ण करायें।