चूरू में ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का किया जाएगा आयोजन

चूरू, 27 सितंबर। चूरू के मशहूर शायर मंसूर चूरूवी की याद में मंसूर अकादमी एवं राणा वेलफेयर सोसायटी, चूरू की ओर से 28 सितंबर को रात्रि 8.30 बजे भाईजी चौक स्थित राणाजी का नोहरा में ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
मंसूर अकादमी के जा-नशीं अब्दुल मन्नान मजहर चूरूवी ने बताया कि कार्यक्रम के सरपरस्त पीर अनवार नदीमुल कादरी रहेंगे, मेहमान-ए-खुसूसी जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव तथा मेहमान-ए-इम्तियाजी, डॉ. शरद कुमार व्यास सचिव (जिला न्यायाधीश संवर्ग) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चूरू रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में रायबरेली से श्यामा सिंह सबा, जयपुर से लोकेश कुमार सिंह साहिल, बगड़ से भागीरथ सिंह भाग्य, फतेहपुर से मो. इस्माईल गाजी, बीकानेर से जाकिर अदीब, फतेहपुर से इस्माईल आदिल, बीकानेर से बुनियाद जहीन, झुंंझुनूं से मुख्तार नफीस, बीकानेर से सागर सिद्दीकी, चूरू के बनवारी शर्मा खामोश, इदरीश राज खत्री, मंडावा से सुरेश कुमार, बिसाऊ से मख्दूम एवं चूरू से तंजीम बानो, कुमार अजय, दीपक कामिल और मनमीत सोनी शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं तथा मुशायरा व कवि सम्मेलन को लेकर चूरू शहरवासियों में खासा उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *