महाविद्यालय के प्रबंधक समेत चार पर फर्जी डिग्री देने के मामले में केस

सुल्तानपुर। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के विभारपुर स्थित रामबरन डिग्री काॅलेज एसएस पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी कर डी फार्मा के फर्जी अंकपत्र देने का आरोप लगा है।

मामले में एक छात्र की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने मोतिगरपुर थाने में केस दर्ज किया है।

अंबेडकरनगर जिले के कोतवाली अकबरपुर के सहसुलेमपुर निवासी स्वप्निल सोनी ने मोतिगरपुर थाने में तहरीर दी है।

आरोप है कि उन्होंने रामबरन डिग्री काॅलेज एसएस पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट विभारपुर से डी फार्मा का कोर्स करने के लिए 12 अगस्त 2021 में प्रवेश लिया था।

आरोप है कि प्रबंधक अजय सिंह, संजय सिंह, अमर सिंह व प्रज्ज्वल मिश्रा ने एक राय होकर अपने संस्था में संचालित हो रहे डी फार्मा कोर्स करने के लिए उसे दुष्प्रेरित किया।

उनके बहकावे में आकर उसने दाखिला ले लिया।

भिन्न-भिन्न तारीखों पर 20 हजार ऑनलाइन पेमेंट किया व 1.30 लाख रुपये नकद दिए थे।

कोर्स पूरा होने पर विद्यालय से 14 सितंबर 2022 में कराई गई परीक्षा में भाग लिया और शैक्षिक प्रक्रिया को पूरा किया।

बाद में उसे शैक्षिक अंकपत्र व प्रमाणपत्र कॉलेज ने फर्जी दे दिए।

ग्रीन कार्ड आवेदन के लिए जब वह लखनऊ गया तो वहां के प्राधिकारियों ने अंकपत्र व प्रमाणपत्र फर्जी, जाली व कूटरचित बताया।

बताया कि इसकी कोई मान्यता नहीं है।

इसके बाद कॉलेज के प्रबंधक की ओर से जल्द सही प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जाता रहा।

आरोप लगाया कि उसके साथ पढ़ने वाले कई अन्य छात्र आशीष, अतीकुर्रहमान, प्रसंग सिंह व विशाल कनौजिया को फर्जी, जाली व कूटरचित अंकपत्र व प्रमाणपत्र दिए गए।

स्वप्निल सोनी की तहरीर पर मोतिगरपुर थाने में महाविद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह, संजय सिंह, अमर सिंह व प्रज्ज्वल मिश्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष तरुण कुमार पटेल ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *