पहले से निर्मित पंचायत भवन के बाउंड्री वॉल की दीवार के ऊपर बना दिया कामन सर्विस सेंटर का भवन

कामन सर्विस सेंटर रूढ़ी के निर्माण में किया गया धन का बंदरबांट ,योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का उड़ाया जा रहा है खुलेआम माखौल

अम्बेडकर नगर, विकास खंड राम नगर अंतर्गत स्थिति ग्राम पंचायत रूढ़ी के कामन सर्विस सेंटर के भवन निर्माण में मानकों की अनदेखी कर ग्राम प्रधान व सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर धन का बंदरबांट किया गया है। पहले से निर्मित पंचायत भवन की बाउंड्री वॉल की दीवार के ही ऊपर कामन सर्विस सेंटर के भवन का निर्माण कर दिया गया है। तथा अवशेष धनराशि का बंदरबांट कर लिया गया। ग्राम प्रधान व सम्बन्धित पंचायत अधिकारी के द्वारा मानकों की अनदेखी कर कामन सर्विस सेंटर के भवन कों ही पलीता लगा दिया गया है। जानकारी के अनुसार मनरेगा सहित अन्य विकास योजनाओं के कार्यों में हेराफेरी कर ग्राम पंचायत रूढ़ी में बिकास योजनाओं को पलीता लगाने काम किया गया है। यदि उच्च अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत रूढ़ी के विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच करवाई जाय तो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आयेगा। वहीं भवन निर्माण के मानकों की अनदेखी को लेकर वार्ता के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा उचित जवाब नहीं दिया जा सका।