मथुरा चिंतन शिविर व महापंचायत में 27 अगस्त 2024 को उमड़ा था किसानों का सैलाब

सोमदत्त त्रिपाठी, दैनिक सक्सेस मीडिया, मथुरा। भा. कि. यू. लोकशक्ति संगठन का राष्ट्रीय चिंतन शिविर किसान भवन मथुरा में सम्पन्न हुआ l उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों से लोकशक्ति परिवार अपने अपने जिलाध्यक्ष के साथ भारी संख्या में शिविर में पहुंचा एवं अन्य प्रदेशों से भी भागीदारी रही l राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्यौराज सिंह ने किसानों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन दिया l शिविर में भारी भीड़ रही l राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस. के. तौमर जी ने बताया कि उनके साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव जी, महामंत्री अश्वनी कुमार, मेरठ मण्डल के उपाध्यक्ष संजय यादव एवं नरेश यादव, मण्डल मुख्य सचिव नीरज चौहान, प्रधान सचिव ज्ञानेंद्र राठौर, मण्डल युवा संगठन मंत्री अरुण पराशर, मण्डल युवा सचिव भीष्म यादव, डॉ प्रेम, रवि कुमार, प्रवीन चौहान, प्रवीन कुमार,नीरज यादव, अरविन्द गुर्जर, रिशू यादव, अभिषेक चौहान, विकल, हरि, रूपेंद्र, तपेंद्र,विजय कुमार, रचित कौशिक, गौरव यादव, हरिओम, रमीज रजा, जितेंद्र यादव जी मण्डल वरिष्ठ सचिव, नितिन कुमार, गौरव गर्ग, सिंटू शर्मा, विजयपाल यादव जी, मुन्ना लाल यादव जी, सुमीत मित्तल, राहुल यादव, हरेंद्र नागर एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्य भारी संख्या में पुरे जोश और उत्साह के साथ गाज़ियाबाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश कार्यालय से दर्जनों गाड़ियों के साथ शिविर में पहुंचे l एस. के. तौमर जी ने कहा मथुरा शिविर में सबसे ज्यादा लोकशक्ति की गाडिंया पश्चिमी उत्तर प्रदेश कार्यालय से मेरे साथ पहुंचीं l शिविर में पूरी टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्यौराज सिंह का स्वागत नोटों और फूलों की माला पहनाकर किया l उन्होंने बताया कि टीम के पदाधिकारी व सदस्य पुरे जोश और उत्साह से लवरेज थे l उन्होंने बताया कि पूरी टीम के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव जी, अश्वनी कुमार पश्चिमी उत्तर प्रदेश महामंत्री, नीरज चौहान मुख्य सचिव मेरठ मण्डल, संजय यादव एवं नरेश यादव मण्डल उपाध्यक्ष, ज्ञानेंद्र राठौर मण्डल प्रधान सचिव मुकेश भाटी सचिव मेरठ मण्डल के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने नोटों और फूलों की माला पहनाकर जो मेरा भी भव्य स्वागत किया उसके लिए उन्होंने टीम का विशेष धन्यवाद किया l टीम ने श्री देवेंद्र यादव पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष का भी स्वागत भव्य किया l
अंत में पुरे भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति परिवार को मथुरा शिविर व महापंचायत में भागीदारी निभाने के लिए एस. के. तौमर जी ने अख़बार व सोशल मीडिया के माध्यम से धन्यवाद व्यक्त किया l