श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर समाजसेवी हरीश चन्द्र आज़ाद कई मन्दिरों में हुए सम्मानित

सोमदत्त त्रिपाठी, दैनिक सक्सेस मीडिया, फरीदाबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पंजाबी नेता व समाजसेवी हरीश चन्द्र आज़ाद को उनके कार्यों के कई मन्दिरों में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महादेव मन्दिर सैक्टर 8 की प्रधान किरन शर्मा व उनकी टीम ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर व शाला ओढक़र सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन सुनील गुलाटी ने किया। उन्हें सम्मान देते हुए प्रधान किरन शर्मा ने कहा कि भाई हरीश आज़ाद जी पिछले कई वर्षों से पंजाबी समाज की सेवा कर रहे हैं तथा बेटी बचाओ अभियान नामक संस्था के अंर्तगत कन्या भू्रण हत्या रोकने का अभियान भी चलाये हुए हैं।

हरीश चन्द्र आज़ाद ने सम्मान लेते हुए कहा कि मैंने देश के कौने कौने से समाजसेवा के लिये सैंकड़ो सम्मान प्राप्त किये हैं लेकिन भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी के मौके पर महादेव मन्दिर सैक्टर 8 से यह सम्मान मेरी समाजसेवाओं को भगवान का अर्शिवाद मिल जाता है जोकि मेरे लिये प्रेरणा का काम करता है। उन्होंने इसके लिये मन्दिर की पूरी टीम का धन्यवाद किया।

इसी तरह 1 नम्बर एनआईटी में माता वैष्णों देवी मन्दिर तिकोना पार्क के प्रधान जगदीश भाटिया ने माता रानी की चुन्नी ओढक़र सम्मानित किया जिसके लिये उन्होंने मन्दिर के प्रधान जगदीश भाटिया व उनकी टीम का धन्यवाद किया। उसके बाद 5 नम्बर बाँके बिहारी मन्दिर में प्रधान ललित गोसांई ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर व पटका ओढक़र सम्मानित किया। आज़ाद ने उनका व उनकी टीम का धन्यवाद किया। उसके बाद 5 नम्बर व सैक्टर 29 के मन्दिरों में उन्हे शाल ओढक़र सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *