
ब्यूरो, बाराबंकी। बाराबंकी जैतपुर थाना क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने बताया है कि मेरे पति 9 जुलाई को अपने लड़के के साथ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ हार्ड की दवा लेने गए थे उनका इलाज काफी दिनों से लोहिया हॉस्पिटल से चल रहा है, वह हार्ड के पेशेंट हैं पीड़िता और उसकी बहू घर में अकेले थी राजेश कुमार उर्फ़ बबलू मेरे घर के अंदर घुस आए शराब के नशे में धुत जिन्होंने पीड़िता व बहू से गाली- गलौज करने लगे जिसका पीड़िता द्वारा विरोध किया गया तब उन्होंने मारपीट करने में आमादा हो गए और पीड़िता व उसके परिवार वालों को जान से मार डालने की धमकी देकर और किसी संगीन अपराध में फंसा देने की बात कह कर चला गया, जिससे पीड़िता और उसका परिवार काफी भयभीत है, पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता को थाने में बुलाया गया थाने में जबरदस्ती सुलह समझौता करा दिया गया है, पीड़िता विपक्षी से सुलह नहीं करना चाहती थी। पीड़िता ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई सक्सेस मीडिया के पत्रकार ने 10 जुलाई को सक्सेस मीडिया पेपर में खबर प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होने के बाद उच्च अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर लगभग 40 दिन बीत जाने के बाद में 20 अगस्त को जैतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज किया है और धारा 333, 352, 351(2) एवं धारा 75 लगाकर मेडिकल भी करवाया गया है, आज पीड़िता को न्याय मिला है।