दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर पर चोरी का मुकदमा हुआ दर्ज

झूठ के आगे सर कटवाना मंजूर है, लेकिन झुकना नहीं, यह तो जीत की शुरुआत है “एडवोकेट निशांत”।

दिल्ली :- (के•के• ढाका) देश की राजधानी की तेज तर्रार दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर पर चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसकी पहचान पूजा देवी के रूप में की गई है।जो कि शाहदरा जिला के अंतर्गत थाना सीमापुरी में बतौर एसआई के पद पर तैनात है। 

सब इंस्पेक्टर पूजा देवी पर आरोप है कि उन्होंने वकील की स्टांप, पेनड्राइव समेत कई जरूरी दस्तावेज चोरी किए हैं।

इस मुकदमे के कई पुख्ता सबूत और गवाह होने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा शाहदरा जिला के फर्श बाजार थाने में दर्ज कराया गया है। पूजा देवी पहले भी वकीलों पर झूठा मुकदमा दर्ज करने को लेकर चर्चा में रही है। इस मुकदमे पर वकीलों का यह कहना है कि सच की जीत हुई है। कानून सदैव ऊपर है और हमेशा रहेगा तथा वकीलों को उम्मीद है कि आगे इस मामले में पूजा की गिरफ्तारी भी होगी। यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट निशांत ने इसे न्याय व्यवस्था पर विश्वास बनाए रखने वाली जीत बताया है। एडवोकेट निशांत ने कहा है कि वकील अपनी कलम से मजबूत है और कलम से हर लड़ाई को जितना जानता है।