धारावाहिक ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ के किरदार समीर/सैम से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद बाल कलाकार दिव्यम नजर आए सोनी टीवी पर

सोमदत्त, त्रिपाठी, मुंबई। दिव्यम दूबे, टीवी जगत की दुनियां में ये नाम अब परिचय का मोहताज नहीं है l “सब टीवी ” धारावाहिक ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ के किरदार समीर/सैम से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद बाल कलाकार दिव्यम नजर आए सोनी टीवी पर रात 8.30 बजे प्रसारित होने वाले धारावाहिक “कुछ रीत जगत की ऐसी है ” में l बातचीत में दिव्यम बताते हैं की “हैट्स ऑफ प्रोडक्शन” द्वारा निर्मित इस धारावाहिक में हमारे समाज में प्रथाओं के नाम पर सदियों से चली आ रही कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का एक प्रयास किया गया, ताकि घर-घर तक लोगों की जागरुकता के लिए एक सकारात्मक संदेश पहुंचाया जा सके l

निर्माता श्री जे डी मजेठीया हमेशा से ही सामाजिक मुद्दों के प्रति दर्शकों को टीवी के जरिए जागरूक करने में सफल रहे हैंl छोटी सी उम्र में दिव्यम ने बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, महज 12 वर्ष की उम्र में इन्होंने ‘हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत ‘ में दो संगीत महाविद्यालयों
(प्रयागराज संगीत महाविद्यालय और भातखण्डे संगीत महाविद्यालय लखनऊ) से डिप्लोमा की डिग्री हासिल की l गाने के साथ – साथ ये वाद्य यंत्र जैसे हारमोनियम/पिआनो/गिटार बजाने में भी पारंगत हैं l कथक नृत्य में भी अपनी काबिलियत का प्रदर्शन ये सोशल मीडिया पर करते रहते हैं l इतनी व्यस्तताओं के बावजूद दिव्यम पढ़ाई को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं, आगे साइंस विषय ले कर पढ़ना चाहते हैं, गणित है इनका प्रिय विषय l


दिव्यम बताते हैं कि दिल्ली ncr से मुंबई तक का सफर उनके लिए इतना आसान नहीं था, बहुत कठिनाइयां आयीं मगर पापा ने हमेशा हिम्मत बढ़ाई और आज जो भी सफलता मिली है पापा के परित्यागों का ही परिणाम है l मम्मी-पापा को अपना फ्रेंड, गाइड, फिलोसोफर बताते हुए दिव्यम ईश्वर को भी धन्यवाद देना नहीं भूलते l