गडोही पंचायत के हाई स्कूल में खेल मेले का आयोजन।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा ब्लॉक: छतरपुर जिले के गडोही पंचायत के हाई स्कूल में एक भव्य खेल मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन सरपंच नंदराम यादव ने फीता काटकर किया। इस खेल मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना, स्कूल में उपस्थिति प्रतिशत में वृद्धि करना, और शाला त्यागी बच्चियों को पुनः स्कूल से जोड़ना था।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें सरपंच नंदराम यादव, सचिव कल्लू प्रजापति, BAC के मनोज शर्मा, पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम डायरेक्टर लीजू वर्गीज, SPM जितेंद्र देव पांडे ‘विद्यार्थी’, PL दीक्षा गुर्जर, गांधी फेलो अरुणजय मेहता, सुमित कुमार, पंकज कुमार, छलांग प्रोजेक्ट से प्रोजेक्ट मैनेजर यज्ञ प्रकाश गौतम, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रद्युम्न सिंह, ऋचा दुबे, गडोही स्कूल के प्रिंसिपल शिक्षक तथा अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। इन खेलों के माध्यम से उन्हें शारीरिक और मानसिक विकास के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा, बच्चों को ‘गूगल रीड अलोंग’ के माध्यम से पढ़ाया गया और इसके फीचर्स और उपयोगिता के बारे में बताया गया। यह आयोजन बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, अनुशासन सिखाने, और टीम भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस आयोजन में शामिल सभी अतिथियों ने बच्चों के उत्साह और भागीदारी की सराहना की और इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता और महत्व को समझाया। इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होती हैं और उनके शैक्षिक अनुभव को समृद्ध बनाती हैं।