सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सवाहा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत कैंप का आयोजन

  1. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान: बक्सवाहा में 28 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण
  2. डॉ. रविराज महरिया की अपील: गर्भवती महिलाएं तीन माह के भीतर कराएं स्वास्थ्य जांच

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा// के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सवाहा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से आई गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण सुनिश्चित करना था।

कैंप में कुल 28 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जो कि विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आई थीं। स्वास्थ्य जांच के दौरान महिलाओं की संपूर्ण चिकित्सा जांच, आवश्यक टीकाकरण और परामर्श प्रदान किया गया। इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविराज महरिया ने सभी गर्भवती महिलाओं से अपील की कि वे अपनी गर्भावस्था के पहले तीन महीनों के भीतर ही स्वास्थ्य जांच और पंजीयन अवश्य करवा लें।

डॉ. महरिया ने कहा, “समय पर स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण से गर्भवती महिलाओं और उनके शिशुओं के स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा सकता है। पीएमएसएमए के तहत किए जा रहे ये प्रयास गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित और स्वस्थ गर्भावस्था सुनिश्चित करने के लिए हैं।”

इस कैंप में डॉ. रविराज महरिया के साथ डॉक्टर आयुषी सिंह, बीपीएम रविंद्र सिंह, बीसीएम वीरेंद्र, स्टोर प्रभारी लाखन सिंह और सीएचओ नीलम गुप्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने महिलाओं को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कैंप के सफल आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को लेकर सकारात्मक संकेत मिलते हैं। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस प्रकार के प्रयासों से मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिलेगी।