शिवराम अठ्या
छतरपुर जिले से 100-KM. दूरस्थ अंचल बक्सवाहा में निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर संपन्न।
बक्सवाहा/ जिले के सबसे दूरस्थ अंचल बक्सवाहा में निः शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण सेवा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के आयोजक मनीष जैन ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 16 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सवाहा में मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर लखन तिवारी एवं सिविल सर्जन डॉक्टर जी एल अहिरवार के निर्देशन में डॉक्टर श्वेता गर्ग डा सुरेखा खरे डॉक्टर आर एस प्रजापति डॉक्टर रामेश्वर जी डॉक्टर रविराज महारिया खंड चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ राहुल चौधरी दमोह के द्वारा 198 गरीबों का निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एवं उनके उपचार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश मरीज को दिए गए। इसके अलावा निशुल्क रक्तदान शिविर में 39 लोगों के द्वारा रक्तदान कर रक्त ब्लड बैंक भेजा गया।

इसमें श्री मति सीमा जैन पार्षद श्री मति शिखा ताम्रकार, श्री मति पूजा जैन, श्री मति शैलजा गीते ने भी रक्तदान कर महिलाओ को रक्तदान में सहभागिता निभाई।

ब्लड बैंक छतरपुर की टीम में अंकित भुर्जी हिमांशु खरे एवं विवेक नायक ने रक्तदान में सहयोग प्रदान किया।

शिविर में मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़ा मलहरा वीरेंद्र बहादुर सिंह अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र सिंघई पार्षद विशिष्ट अतिथि सचिन सोनी पार्षद प्रतिनिधि चंद्र कुमार जैन राम किशोर अहिरवार पार्षद आशिक मंसूरी युवा नेता लोकेंद्र प्रताप सिंह मुंशी राजा पत्रकार राजू दुबे अभिषेक असाटी अंशुल असाटी पंकज निमानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी मलहरा वीरेन्द्र बहादुर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता लाते हैं एवम लोगों में ऐसे कार्यक्रमों से समाज सेवा की भावना बढ़ती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहा है पार्षद वीरेंद्र सिंघई ने कहा मनीष जैन समाज सेवा के ऐसे कार्यक्रम सदैव आयोजित करते रहते हैं जिससे गरीबों को फायदा होता है साथ ही लोगों में नेक कार्यों के प्रति जागरूकता पैदा होती है। डॉक्टर श्वेता गर्ग ने कहा ऐसे क्षण बहुत ही विरले प्राप्त होते हैं जब हम लोगों की सेवा के लिए अपना समय प्रदान कर सके। उन्होंने रक्तदान के महत्व और उससे होने वाले फायदे के बारे में सभी को अवगत कराया। डॉक्टर सुरेखा खरे ने अपने उद्बोधन में समाजसेबी मनीष जैन के कार्यों के प्रशंसा की। शिविर के आयोजक मनीष जैन ने सभी अतिथियों सहयोगियों एवं रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में युवा शिवराम अठ्या, शोभित जैन, अमर सोनी कन्हैया यादव, सत्यम तिवारी, सोनू मिश्रा,गोपाल लोधी, नकुल तिवारी,लोकेंद्र मुड़िया, अंकित सैनी, बंदू लोधी, मजबूत लोधी, राजेश लोधी, आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया।