शिवराम अठया
बक्सवाहा:- लगातार 34वां वर्ष लायंस नव जागृति युवा क्लब द्वारा आयोजित बक्सवाहा प्रीमियर लीग के शुभारंभ के अवसर पर आज के मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक कृपाल सिंह मार्को, बृज गोपाल सोनी विश्व हिंदू परिषद समरसता प्रभारी और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेश बिल्थरे समाजसेवी पत्रकार मनीष जैन अधिवक्ता रामेश्वर सोनी भूषण तिवारी जयप्रकाश बिल्थरे शुक्ला जी एवं राजेंद्र सिंह पडयार उपस्थित रहे।

आज का पहला मैच सद्भावना मैच न्याय विभाग एवं शिक्षा विभाग के बीच खेला गया जिसमें शिक्षा विभाग ने न्याय विभाग को 11 रन से हराया दोनों ही टीमों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया आज का दूसरा मैच बीरमपुरा एवं मंडी क्लब के बीच खेला गया जिसमें टॉस हार कर मंडी ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 112 रन बनाए सौरव यादव ने सर्वाधिक ५४ रन बनाए जवाब में बीरमपुरा टीम 59 रन ही बना सकी और यह मैच 53रन से हार गई सौरभ यादव मैन ऑफ द मैच रहे दूसरा मैच किशनपुरा एवं पौड़ी के बीच खेला गया टॉस जीतकर किशन पुराने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 140 रन बनाए देवी चरण ने 69 रन बनाए जवाब में पौड़ी टीम के विकेट लगातार गिरते गए और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह 78 रनों पर ढेर हो गई किशुनपुरा ने यह मैच 62 रन से जीता देवी चरण मैन ऑफ द मैच रहे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगातार 34 साल इस टूर्नामेंट का आयोजन क्लब द्वारा किया जा रहा है आज के कार्यक्रम का संचालन देवी सिंह राजपूत व्यायाम शिक्षक द्वारा किया गया मैंचो की अंपायरिंग मनोज प्रजापति कपिल लोधी अनिल प्रताप सिंह नीलेंद्र सिंह राहुल लोधी सत्यम लोधी एवं संदीप विश्वकर्मा ने की आज के मैच का आंखों देखा हाल रूप सिंह लोधी शिक्षक प्रीतम सिंह भदोरिया भूपेंद्र सेन एवं भूपेंद्र ठाकुर ने की।

टूर्नामेंट के संयोजक राहुल यादव द्वारा बताया गया इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के साथ कबड्डी एवं रस्साकशी की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होना है जिन टीमों को अपनी एंट्री जिन खेलों में करना है वह अति शीघ्र कमेटी के पास आकर कर ले और अधिक से अधिक जनता मैचो का लुफ्त उठाएं।