21 जनवरी को निकलेगी शोभायात्रा 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा
आशिद खान जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद/कायमगंज
आज नवनिर्मित लालकुआं शिव मंदिर मे देवी देवताओ की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं शोभायात्रा के सम्बन्ध मे एक बैठक डा0 मिथिलेश अग्रवाल (पूर्व सदस्य राज्य महिला आयोग) के आवास पर श्री लक्ष्मी नारायन जी अग्रवाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
इस बैठक मे सत्यप्रकाश जी अग्रवाल,श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल,सत्य नारायन जी अग्रवाल, रवीन्द्र अग्रवाल, महेश चन्द्र गुप्ता एडवोकेट,शम्भूदयाल जी कौशल,पवन गुप्ता, मनोज कौशल, संजय गुप्ता, अमित सेठ, अनिल अग्रवाल, कुलदीप भारद्वाज, रमेश रस्तोगी,अमरदीप दीक्षित,पीयूष अग्रवाल,कमलेश गुप्ता,टोनी वर्मा, मुकेश वर्मा, मुकेश दुबे,अजय दुवे,अरूण सक्सेना, अखिलेश शर्मा, आलोक सक्सेना,मनोज कुमार गुप्ता, आयूष गुप्ता,विवेक शर्मा आदि नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-कार्यक्रम का विवरण-
1-दिनांक 19 जनवरी को गंधाधिवास, पुष्पाधिवास, धूपाधिवास, अग्नि स्थापन।
2-दिनांक 20 जनवरी को वस्त्राधिवास, फलाधिवास,मिष्ठानधिवास।
3-दिनांक 21 जनवरी को औषधिवास, शैय्याधिवास,शोभायात्रा।
4-दिनांक 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा,शिखर कलश स्थापन, धंटा स्थापन, पूर्णाहुति।
अतः आप सभी भक्त प्रेमियों से सादर अनुरोध है कि दिनांक 21 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 10 बजे लालकुआं शिव मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा को सफल बनायें तथा दिनांक 22 जनवरी दिन सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा शिखर कलशस्थापना घन्टा स्थापना पूजन अर्चन कार्यक्रम होगा।
