“बजट के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया लबरा बाबा ने”: प्रशांत

जांजगीर. “छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार झूठ का रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर है। सरकार द्वारा आज प्रस्तुत बजट उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे मुख्यमंत्री के झूठे दस्तावेज के अलावा कुछ भी नहीं है। विकास की उम्मीद लगाए बैठे लाखों छत्तीसगढ़िया के सपनों पर पानी फेरते हुए भूपेश बघेल ने झुनझुना पकड़ा दिया। “

उक्त बातें भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर ने कही । उन्होंने कहा कि आज विधानसभा में राज्य का बजट पेश हुआ, बजट में न तो बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ते की बात हुई, न उनके कौशल विकास हेतु निःशुल्क लैपटॉप/टैबलेट की।

जिस गौठान में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित हो जाने का झूठा दावा भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश में कर चुके, जिसका यहां अता-पता नहीं है और जिसे लोग अब झुठान केंद्र कहने लगे हैं, सरकार अब इस योजना में महात्मा गांधी का नाम जोड़ रही है। इस फर्जी योजना की समिति से जुड़े अपने लोगों को पीछे दरवाजे से लाभ दिलाने कांग्रेस सरकार करोड़ो रूपये का प्रावधान कर रही है, जबकि जिनके लिए यह योजना संचालित है वह गौ धन गौठान से गायब है।

जांजगीर में मेडिकल कॉलेज के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं

गत वर्ष जांजगीर में सम्पन्न किसान सम्मेलन में मेडिकल कॉलेज स्थापना की घोषणा की गई थी। आज दूसरे बजट में भी इस सम्बंध में कोई प्रावधान न कर मुख्यमंत्री ने जांजगीर-चाम्पा जिला वासियों के साथा छल किया है।

शराबबंदी के सम्बंध में कोई बात न कर अपने ही घोषणा-पत्र को ढकोसला पत्र बना रही है भूपेश सरकार

कुल मिलाकर यह बजट झूठ की बुनियाद पर खड़ा हवा महल ही साबित होने वाला है।