ब्यूरो रिपोर्ट – सक्सेस मीडिया न्यूज , पंजाब
अबोहर। मानवता की भलाई का चाहे कोई भी क्षेत्र हो, उसमें मानव सेवा समिति के सेवादारों द्वारा दिन रात एक करके अपनी सराहनीय भूमिका निभाई जा रही है, इस बात को सार्थक करते हुए आज संस्था द्वारा अपने दानवीर सेवादारों और रोटरी क्लब अबोहर मिड. टाउन के सहयोग से एक जरूरतमंद परिवार की कन्यां की शादी में सहयोग किया गया है। जानकारी देते हुए संस्था के सेवादार सुभाष मानव ने बताया कि कुछ दिन पहले नजदीकी गांव ढाबा कोकरियां निवासी एक जरूरतमंद परिवार ने अपनी आर्थिक तंगी के चलते अपनी बेटी की शादी में सहयोग करने के लिए संस्था के पास दरख्वास्त दी थी, जिस पर संस्था की सर्वे टीम उक्त जरूरतमंद परिवार के घर में सर्वे करने गई, सर्वे करने पर पाया गया कि लड़की की माता का स्वर्गवास हो चुका है और इस बच्चीं का कोई भाई भी नहीं है और पिता मेहनत-मजदूरी कर्ता है, घरेलू हालात बहुत नाजुक हैं। सर्वे टीम ने अपनी सर्वे रिपोर्ट संस्था के सम्मुख पेश की। इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर संस्था द्वारा अपने दानवीर सहयोगी सेवादारों चिमन लाल, सुनील गांधी, विजय चानना, रविंद्र बांसल, निखिल भठेजा, राजकुमार चावला, दविंदर सिंह बराड़, धीरज रहेजा, मदनलाल शर्मा, मोहित वध्वा, अभिषेक खुराना, रामकुमार,खुमारी चाय कंपनी, गीता गांधी, रिंपी सहदेव, संध्या सेतिया, अमित गिलोहत्रा, हीना अमन अरोड़ा,सरोज, पूनम कुमारी, शिमला रानी, मीनाक्षी सचदेवा और रोटरी क्लब अबोहर मिड टाउन के सदस्यों प्रधान सूरज सेतिया, डॉ. राजेश मिड्डा, गौरव मुंजाल, और मनोज नागपाल के सहयोग से इस कन्या की शादी में दिए जाने वाला समान खरीद कर संस्था के कार्यालय में इकट्ठा किया गया जो आज यह उक्त सारा समान संस्था के सेवादारों पुरुषोत्तम लाल बाघ्ला, राकेश कुमार सिंगला, मनीष मेंदीरत्ता, बलविंदर, अंकिता और दास सुभाष मानव तथा रोटरी क्लब अबोहर मिड टाउन के सदस्यों प्रधान सूरज सेतिया, डॉ. राजेश मिड्डा, गौरव मुंजाल, और मनोज नागपाल की मौजूदगी में इस कन्यां के परिवार के सुपुर्द किया गया और कन्यां के मंगलमय जीवन के लिए परमात्मा के चरणों में अरदास की गई। समान हासिल करने पर उक्त जरूरतमंद परिवार ने दोनों संस्थाओं का तथा दानवीर सेवादारों का आभार व्यक्त किया ।