मध्यप्रदेश:- राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सीधी 2023 मैं सागर संभाग की बालिका क्रिकेट टीम द्वारा पहली बार तृतीय स्थान प्राप्त कर संभाग का गौरव बढ़ाया । इस प्रतियोगिता में 10 संभागों की बालिका टीमों ने भाग लिया सागर टीम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रवीण्य सूची में स्थान बनाया जिसमें सागर जिले से आठ एवं छतरपुर जिले से आठ खिलाड़ियों ने भाग लिया और उसमें नगर बक्सवाहा की सीएम राइज विद्यालय से आकृति परिहार प्रीति यादव साक्षी नामदेव एवं आकृति लोधी और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से रक्षा पाटकार संगीता लोधी एवं दिव्या सिंह ठाकुर एवं डिसेंट स्कूल से रिया यादव ने भाग लिया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सागर संभाग ने आदिवासी विभाग, शहडोल, ग्वालियर संभाग एवं रीवा संभाग को हराया सेमीफाइनल मैच में कुछ ही अंतर से भोपाल से हार गई तीसरे स्थान के लिए ग्वालियर से मैच होगा जिसमें बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए सागर संभाग ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया छतरपुर की रिया यादव एवं दिव्या सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संभाग के शिक्षा विभाग के मुखिया सहायक संचालक मनीष वर्मा जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।नगर वापसी पर सभी विद्यालयों में खिलाड़ियों का सम्मान किया गया विकासखंड शिक्षा अधिकारी पवन राय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अरविंद तिवारी एवं कम राज विद्यालय के प्राचार्य वीरेन प्रसाद अहिरवार एवं समस्त स्टाफ में सभी खिलाड़ियों एवं कोच देवी सिंह राजपूत को सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दी।।

सागर संभाग के दल प्रबंधक देवी सिंह राजपूत द्वारा बताया गया 67 वी शालेय प्रतियोगिता के अंतर्गत सीधी में फुटबॉल क्रिकेट एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें संभाग से नीतू अहिरवार मनोज शुक्ला जोंटी,विक्रम आठिया एवं अविनाश कुमार सभी कोचों का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है।