प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 4 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने 73 स्थानों पर 11-11 बार किया हनुमान चालीसा का पाठ


गुरुग्राम। राष्ट्र के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे आयुष्मान दिवस व सेवा पखवाड़ा के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष व पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी तथा उनकी टीम द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण, स्वास्थ्य शिविर, नेत्रदान जागरुकता, स्वच्छता अभियान, पेंटिंग प्रतियोगिता, नेपकिन वितरण आदि सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा करनाल के सांसद संजय भाटिया की प्रेरणा से संस्था की मुहिम के तहत धर्मेन्द्र बजाज, गजेन्द्र गोसाई, अनिल कुमार, किशोरी डुडेजा आदि द्वारा शहर के 73 मंदिरों, आर्य समाज व अपने-अपने आवासों पर हवन-यज्ञ आयोजित किया गया। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को बोधराज सीकरी ने 73 झुग्गी-झोपडिय़ों, बस्तियोंं, अलग-अलग स्थानों पर हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम के तहत 11-11 बार पाठ कराया, जिसमें 4193 साधकों ने भाग लिया और 38359 बार पाठ किया गया। 21 हजार 667 साधकों द्वारा कुल 3 लाख 19 हजार 464 पाठ किए गए हैं। मंगलवार को गजेन्द्र गोसाईं द्वारा ज्योति पार्क क्षेत्र में राज कुमार कथूरिया और यश के प्रयास से करीब 320 साधकों की उपस्थिति में 11 बार पाठ किया गया।  अब तक इस श्रृंखला में 130 स्थानों पर 25 हजार 860 साधकों ने 3 लाख 57 हजार 823 पाठ किए हैं। बोधराज सीकरी ने कहा कि ईश्वर के आशीर्वाद से करीब 7 माह पूर्व शुरु की गई यह मुहिम लगातार साधकों के लिए आस्था का प्रतीक बनती जा रही है। यह मुहिम भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की प्रेरणा से शुरु की गई थी। प्रत्येक मंगलवार को गजेंद्र गोसाईं व पंडित भीमदत्त के सहयोग से आयोजन किया जाता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से साधकों को आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। आयोजन को सफल बनाने में ओम स्वीट्स के चेयरमैन ओमप्रकाश कथूरिया, सम्राट बेकरी के देवेंद्र, केंद्रीय श्रीसनातन धर्मसभा के प्रधान सुरेंद्र खुल्लर, प्रमोद सलूजा, द्वारका नाथ कक्कड़, न्यू कालोनी सेंटर ग्राउण्ड आरडब्ल्यूए के प्रधान दलीप लूथरा, रमेश मुंजाल, दलीप मुंजाल, भीम कामरा, कपिल अरोड़ा, सुख देव, पंडित चुनी लाल, पंडित हरीश शर्मा, हेमंत मोंगिया, नरेंद्र गिरधर, किशोरी डुडेजा, युधिष्ठिर अलमादी, सीबी मनचंदा, योगेश गंभीर, अर्जुन, यश, डा. अलका शर्मा, रमेश कामरा, राम लाल ग्रोवर, उमेश ग्रोवर, अनिल कुमार, रमेश कुमार, सतपाल नासा, ओम प्रकाश गाबा, ज्योत्सना बजाज, शशि बजाज, रचना बजाज, सिमरन बजाज, वीणा अरोड़ा, गीता, पुष्पा नासा आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *