सफाई कर्माचारियों की कमी से जूझती बकस्वाहा नगर परिषद।

18 साईडो पर मात्र बीस सफाईकर्मी

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा :- नगर परिषद बक्सवाहा मे सफाई कर्मीयो की कमी के कारण सफाई के काम पूरे नही हो पा रहे है। सफाई मुंशी संगीत बाल्मीक ने बताया की नगर परिषद बक्सवाहा मे पन्द्रह बार्ड है इसके साथ साथ सरकारी कार्यालयों, मृतगायो को उठाने का कार्य, शव वाहन, दो कचरा गाडी और दो शौचालयो पर नियमित रूप से कर्मचारियों को काम करना होता है।

बक्सवाहा नगर परिषद मे कुल बीस सफाईकर्मी नियुक्त है जिनमे ग्यारह महिलाये और नौ पुरूष नियुक्त है इनमे से भी दो या तीन कर्मचारी किसी न किसी कारण अनुपस्थित रहते है।

सफाई मुशी संगीत बाल्मीकि ने बताया की नगर मे साफ-सफाई को दो भागो मे विभाजित करके काम कराया जाता है जिसमे सुबह पॉच बजे से नौ बजे तक सम्पूर्ण नगर की व्यस्तता बाली सडको, नालीयो को साफ कराया जाता है , कचरा गाडी पर दो सफाईकर्मीयो नियुक्त किया जाता है मृत जनवारो को उठाने का कार्य भी सुबह से ही किया जाता है।

दोपहर दो बजे से शाम छ:बजे तक नगर के सरकारी कार्यालयों के कार्य व नगर के वाहरी सडको और नालियो की सफाई का कार्य किया जाता है।

सफाई मुंशी संगीत बाल्मीकि ने बताया की उपस्थित सफाईकर्मीयो द्वारा लगभग बीस साईडो पर कार्य किया गया। उन्होने बताया कि हमारी टीम मे कम से कम पैतैस कर्मचारी होने चाहिये जबकि हमारे पर मात्र बीस कर्मचारी ही है उनमे से भी दो या तीन किसी न किसी कारण से छुट्टी पर बने रहते है। लेकिन हमारी टीम नगर को साफ रखने की पूरी कोशिश करती है। नगर को साफ रखना हम लोगो की प्रथमिकता है।

इस सम्बन्ध मे नगर परिषद के सी एम ओ जितेन्द्र नायक का कहना है कि परिषद मे सफाई कर्मचारियों की कमी तो है मै प्रयासरत हूँ की इस कमी को जल्द दूर किया जाये।