नई दिल्ली, संवाददाता। नीलिमा ठाकुर जी द्वारा लिखित इंस्पायरिंग इंडियंस कॉफ़ी टेबल बुक एंड अवार्ड्स के वॉल्यूम 3 का विमोचन 17 सितम्बर 2023 को किया। जिसमें की नेशनल, इंटरनेशनल और पद्मश्री जैसे अवॉर्डों से नवाजे गए लोग भी थे। इस कार्यक्रम में दिल्ली कमिश्नर और उत्तर प्रदेश के कई पीसीएस अधिकारी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में पूरी टीम के साथ मुख्य अतिथि बनकर जाना हुआ और तमाम उन समाजसेवकों से मिलना हुआ जो बिना परिस्थिति देखें विपदा में बिना अपनी जान की परवाह करें तन, मन, धन से लोगों की मदद करने निकल जाते हैं मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित देने के लिए बहन नीलिमा ठाकुर जी का मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूं कि आपने मुझे समाज की ऐसी कई शख्सियत से मिलवाया जो बिना परिस्थिति देखें सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।


वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए अपने संगठन के कार्यों की जानकारी देते हुए नीलिमा जी को धन्यवाद प्रेषित किया। सुनीता मेहरोत्रा द्वारा बेबस असहाय लोगों एवं पशु पक्षियों के लिए वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिए किए जा रहे कार्यों को देखकर वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा का मोमेंटो एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम के अन्य आकर्षण फैशन शो, डांस, सिंगिंग व विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सेलिब्रिटी थे।
वांछित फाउंडेशन की टीम से संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा, सह सचिव साक्षित मेहरोत्रा,नरेला अध्यक्ष बबली मान,उपाध्यक्ष विजय भारद्वाज,मीडिया प्रभारी नेहा मुख्य सलाहकार एस पी जून मौजूद रहे।
