बेटियों को दिलाएं बेहतर शिक्षा : डीएन कवातरा
गुरुग्राम, सक्सेस मीडिया / सोमदत्त त्रिपाठी। अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर शिक्षाविद् डीएन कवातरा ने कहा कि बेटियां भगवान के द्वारा भेजा गया एक अनमोल उपहार हैं, जो हमारे घर-आंगन को खुशियों से भर देती है। बेटियों मासूम किलकारियों से घर रोशन होता है। जन्म लेती हैं तो मां-बाप का घर रोशन करती हैं और दूसरे घर जाती हैं तो पति की जिंदगी में खुशियों के फूल बिखेर देती हैं। उन्होंने कहा कि ‘क्या लिखूं वो परियों का रूप होती हैं या कडक़ती ठंड में सुहानी धूप होती हैं वो होती है उदासी की मरजकी हर दवा की तरह या उसम हवा में शीतल हवा की तरहं’, वो जिंदगी का सही जीने का आचरण है वो ताक़त जो छोटे से घर को महल करदे वो काफिया जो किसी गज़़ल को मुकम्मल कर दे वो अक्षर जो न हो तो वर्णमाला अधूरी है’ ‘ये नहीं कहूंगा कि वो हर वक्त सांस सांस होती है बेटियां तो वो हैं जो अहसास होती हैं।’ उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को बेहतर शिक्षा दिलाएं ताकि वे परिवार और देश का नाम रोशन कर सकें।