कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू, प्रदेश सचिव इंजी. रवि पांडेय ने जोड़े 23 हजार सदस्य, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दी बधाई।

संवाददाता, जांजगीर-चाम्पा।

जांजगीर-चाम्पा। कांग्रेस के संगठन चुनाव की घोषणा के साथ ही सदस्यता अभियान तेज हो गया है. प्रदेश कांग्रेस के लगभग तीन हजार से ज्यादा नेताओं को डिजिटल सदस्य बनाने के लिए चीफ इनरोलर बनाया गया है, जो अपने अंदर इनरोलर नियुक्त कर डिजिटल सदस्य बना रहे हैं. डिजिटल सदस्यता अभियान 31 मार्च तक चलेगा, फिर 1 अप्रैल से कांग्रेस के संगठन चुनाव की शुरूआत होगी.