विनोद कुमार जैन
शुक्रवार की रात में चार दुकानों के टूटे ताले, पुलिस जांच में जुटी
बक्सवाहा/- विगत दिनों से बक्सवाहा क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार हो रही है चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है और चोरों द्वारा चोरियों को फिर अंजाम दिया गया ।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि केरवारा ग्राम में घर एवं दुकानों को चोरो ने निशाना बनाया जब लोगों ने सुबह अपनी दुकान एवं घर की ताले टूटे देखे तो उसकी सूचना थाना बक्सवाहा को दी।

ग्राम के सलमान खान की किराने की दुकान से लगभग 10000 की चिल्लर एक जोड़ी पायल एवं किराने का सामान वही इमारत लोघी की कंप्यूटर की दुकान से ₹5000 फूटकर नगदी, फिंगर डिवाइस एवं घर से ₹12000 नगदी, सोने की चुडिया एवं अन्य सामान चोरी गया वही दरयाव लोधी की दुकान से लगभग ₹5000 नगदी एवं किराने का सामान गया परम सिंह की किराना दुकान से 5000 नगदी एवं किराने का सामान चोर चोरी कर कर भाग गई।

जिसके बात सभी लोगों ने मिलकर शनिवार को थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया जहां पुलिस जांच में जुट गई और चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया।
इस मामले मे नगर निरिक्षक कृपाल सिह मार्को का कहना है की केरवारा मे चोरी की सूचना आज ही प्राप्त हुई है मामले की जॉच की जा रही है चोरो को जल्द से जल्द पकडने का प्रयास किया जायेगा।