\\अभिषेक असाटी\\
बक्सवाहा/- विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बजाना में युवक द्वारा लोगों को लगातार परेशान किया जा रहा है जिससे द्वारा आए दिन अश्लील शब्दों का प्रयोग व मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन मौन बैठी हुई है।
मामला ग्राम पंचायत बाजना का है जहां ग्रामीणों ने एकत्रित होकर तहसीलदार बक्सवाहा एवं थाना प्रभारी बाजना को लिखित शिकायत आवेदन दिया है जिसमें बताया गया कि बजाना निवासी प्रदीप द्विवेदी पिता घनश्याम द्विवेदी द्वारा लगातार लोगों के साथ मारपीट अश्लील शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है आए दिन वह अपनी दबंगई पर उतारू है जिस कारण से ग्राम के लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी परेशानियां हो रही। आवेदन देने गए शैलेंद्र सिंह, सुकल अहिरवार, मनप्यारी, दलुआ प्रजापति, भागीरथ कुशवाहा, राजेश प्रजापति, राजेश जैन, सतीश अठिया एवं नगर के लगभग दो दर्जन लोग एकत्रित होकर शिकायत लेकर तहसीलदार बकस्वाहा भरत पॉन्डे व थाना प्रभारी सुरभी शर्मा के पास पहुंचे व लिखित शिकायत दी। शिकायत मे ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नगर के बीचो-बीच 60 वर्ष पुराना एक जलकूप था जिससे ग्राम बासीयो को पीने की पानी की व्यवस्था थी, लेकिन प्रदीप द्विवेदी द्वारा उसे मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया और वहीं अवैधानिक रूप से निर्माण कार्य कर रहा है वही से निकली नल जल योजना की लाईन के प्लास्टिक के पाईपो को भी उसके द्वारा तोड़ दिया गया जिससे अब पाईप लाईन का पानी लोगों के घरों तक ना पहुच कर नालियों में बह रहा है जिस कारण से ग्राम में पीने की पानी की किल्लत हो गई है पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामवासी बकस्वाहा पहुच कर तहसीलदार के माध्यम से पुराने जलकूप को फिर से साफ करने की अपील की व उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मॉग की।
इस मामले मे थाना प्रभारी बजाना सुरभी शर्मा का कहना है की यह मामला राजस्व के अंतर्गत आता है तहसीलदार महोदय के आदेश के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बकस्वाहा तहसीलदार
भारत पांडे का कहना है
आवेदन प्राप्त हुआ था जिसके उपरांत आर आई बकस्वाहा को जांच को आदेश दिये गये थे जॉच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।