जंगली सूअर का मांस पकाते हुए आरोपियों को वन अमले ने पकड़ा।

\\विनोद कुमार जैन\\
//बक्सवाहा वन परिक्षेत्र बक्सवाहा के गांव घोघरा में जंगली सुअर का शिकार पकाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है बुधवार को सुबह से मुखबिरों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सुअर के शिकार की सूचना दी गई। सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारी रामकुमार के निर्देशन मे एक टीम गठित की गयी। टीम मे वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस के सचान के नेतृत्व मे वनपाल महेंद्र सिह गौड, आशुतोष पचौरी, उमाशंकर पटैरिया , शीत कुमार कोल, विनोद दुवे, हरिया अहिरवार शामिल किया गया।
बुधवार के दोपहर तीन बजे टीम बकस्वाहा से घोघरा के लिये रवाना हुई, वन परिक्षेत्र अधिकारी एस के सचान ने बताया की टीम ने लगभग चार बजे ग्राम घोघरा के करौदिया हार स्थित वीर सिह ठाकुर के खेत मे धावा बोला जहॉ शिकार किया सूअर का माॅस वरामद किया गया। वन परिक्षेत्र बकस्वाहा की गठीत टीम ने सुअर के मॉस के साथ साथ वर्तन बरामद किये, टीम ने वीर सिह ठाकुर एंव मुन्नी लाल आदिवासी दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्यप्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी ।